Advertisement

लगातार हार के बाद भी कोलकाता नाइट राइडर्स नहीं करेगी ये बदलाव, जरूर जानें

कोलकाता, 14 मई (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा 10वें संस्करण में कोलकाता नाइट राइडर्स को भले पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का कहना

Advertisement
Despite defeat, KKR won't change opening order, says Trent Boult
Despite defeat, KKR won't change opening order, says Trent Boult ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 14, 2017 • 04:09 PM

कोलकाता, 14 मई (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा 10वें संस्करण में कोलकाता नाइट राइडर्स को भले पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का कहना है कि बावजूद इसके कोलकाता के बल्लेबाजी क्रम में कोई बदलाव नहीं होगा। उल्लेखनीय है कि ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए राउंड रॉबिन लीग के अपने अखिरी मैच में मुंबई ने कोलकाता को नौ रनों से हराया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 14, 2017 • 04:09 PM

मुंबई के खिलाफ मैच में कोलकाता के लिए क्रिस लिन और सुनील नरेन ने पारी की शुरुआत की।

Trending

बोल्ट ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हम पूरे टूर्नामेंट के दौरान अब तक इसी नियम के अनुसार खेले हैं। लिन और नरेन को प्रतिद्वंद्वी टीम पर दबाव बनाना होता है।"

बीते मैच में दोनों बल्लेबाज हालांकि ऐसा कर पाने में असमर्थ रहे और टीम के अन्य बल्लेबाज भी अधिक देर मैदान पर नहीं टिक पाए। कोलकाता के लिए मनीष पांडे ने सबसे अधिक 33 रन बनाए।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप  

बोल्ट ने कहा, "इस खेल में पावरप्ले सबसे अहम चरण होता है। हमने अन्य मैचों में इस चरण में अच्छा प्रदर्शन किया। मुझे नहीं लगता कि हमें अपने नियम में बदलाव की जरूरत है। दुर्भाग्य की बात है कि आज (शनिवार) के मैच में इस नियम ने काम नहीं किया।"

कोलकाता को अगर प्लेऑफ में जगह बनानी है, तो उसे बाकी बचे मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

इस पर बोल्ट ने कहा, "हमारे सामने आगामी मैचों में परेशानियां होंगी, लेकिन हम जानते हैं कि हमें अच्छा क्रिकेट खेलना है। हर मैच मुश्किल है। हमारे लिए अब से हर मैच में जीत जरूरी है।"
कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर ने हार का कारण टीम की लापरवाह बल्लेबाजी बताया। बोल्ट ने भी इस पर सहमति जताई। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप  

बोल्ट ने कहा, "हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। हालांकि, हमें लगता है कि मुंबई ने अच्छी गेंदबाजी की। हार जिस भी टीम के खिलाफ मिले, निराशाजनक ही होती है।"

 

Advertisement

TAGS
Advertisement