Rishabh Pant Records: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट के दूसरे दिन ऋषभ पंत ने चोटिल होने के बावजूद दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। उन्होंने पारी में कुल 75 गेंदों पर 54 रन (3 चौके, 2 छक्के) ठोके और रोहित शर्मा को पछाड़ते हुए भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने। साथ ही वीरेंद्र सहवाग के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर भारत के टेस्ट इतिहास में एक नया मुकाम हासिल किया।
भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने गुरुवार, 24 जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान इतिहास रच दिया। 27 साल के पंत ने न सिर्फ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया, बल्कि वीरेंद्र सहवाग के टेस्ट सिक्सेस रिकॉर्ड की भी बराबरी कर दी।
पंत को रोहित शर्मा (2716 रन) को पीछे छोड़कर WTC में भारत के लिए टॉप रन-स्कोरर बनने के लिए 40 रन की ज़रूरत थी। उन्होंने यह माइलस्टोन दूसरे दिन के दूसरे सत्र में हासिल किया। यह उनका भारत के लिए WTC का 38वां मैच है और अब उनके नाम 2731 रन दर्ज हो चुके हैं।