6 पारी में 605 रन बनाकर Devdutt Padikkal ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने (Image Source: X.Com (Twitter))
भारतीय बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) का विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में बेहतरीन फॉर्म जारी है। राजस्थान के खिलाफ मंगलवार (6 जनवरी) को अहमदाबाद के गुजरात कॉलेज ग्राउंड में कर्नाटक के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए 82 गेंदों में 91 रन की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 2 छक्के जड़े।
पडिक्कल भले ही टूर्नामेंट में अपना पांचवां शतक जड़ने से चूक गए हों लेकिन उन्होंने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पडिक्कल के 6 पारियों में 100.83 री औसत से 605 रन हो गए हैं, जिसमें उन्होंने चार शतक जड़े हैं। पडिक्कल पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के तीन अलग-अलग सीजन में 600 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।