देवदत्त पडिक्कल ने विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। घरेलू क्रिकेट में उनकी निरंतरता एक बार फिर चर्चा में आ गई है। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास में खुद को अलग पहचान दिलाई है। वहीं, उनका यह प्रदर्शन कर्नाटक के लिए इस सीजन बेहद अहम साबित हुआ है।
सोमवार (12 जनवरी) को भारतीय युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा लिया। मुंबई और कर्नाटक के बीच खेले गए क्वार्टरफाइनल मुकाबले में उतरते ही उन्होंने 700 रन का आंकड़ा पार कर लिया और ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने यह कारनामा एक से ज्यादा सीजन में किया हो।
अब तक विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में 700 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, करुण नायर, नारायण जगदीशन और खुद पडिक्कल शामिल थे, लेकिन दो बार यह उपलब्धि हासिल करने का रिकॉर्ड सिर्फ देवदत्त पडिक्कल के नाम दर्ज हो गया है।