Devdutt Padikkal (Devdutt Padikkal )
बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर के युवा ओपनर देवदत्त पडीक्कल की जमकर तारीफ की है। इस युवा बल्लेबाज ने अपने पहले ही आईपीएल सीजन में 15 मैच खेले जिसमें उन्होंने 473 रन बनाएं और दिग्गजों से खूब वाहवाही बटोरीं।
गांगुली ने इसी बीच पडिक्कल के बारे में बात करते हुए ये इशारा दिया है कि आने वाले सालों में यह बल्लेबाज भारतीय नेशनल टीम के लिए बतौर ओपनर प्रबल दावेदारों में से एक होगा, खासकर टी20 फॉर्मेट में।
गांगुली ने ऐसी आशा जताई है कि देवदत्त पडिक्कल ऐसे ही बल्लेबाजी करते रहे तो वो बहुत जल्दी ही भारतीय टीम के दरवाजे पर अपनी दस्तक देंगे।