चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ओपनर डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने मंगलवार (8 अप्रैल) को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई टीम के लिए कॉनवे ने 49 गेंदों में 6 चौकों औऱ 2 छक्कों की मदद से 69 रन की पारी खेली और पारी के 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन लौटे।
ऐसा करने वाले पांचवें विदेशी
कॉनवे आईपीएल इतिहास के पहले विदेशी बल्लेबाज है जो रिटायर्ड आउट हुए हैं। इससे पहले रविचंद्रन अश्विन, अर्थव तायड़े, साईं सुदर्शन और तिलक वर्मा आईपीएल में रिटायर्ड आउट हो चुके हैं।
Devon Conway becomes the first overseas player to get retired out in IPL.
— All Cricket Records (@Cric_records45) April 8, 2025
Players to retire out in the IPL:
Ravichandran Ashwin v LSG, 2022
Atharva Taide v DC, 2023
Sai Sudarshan v MI, 2023
Tilak Varma v LSG, 2025
Devon Conway v PBKS, 2025* pic.twitter.com/8GJs1qxFk6