आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 39वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) के शतक की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। आखिरी ओवर तक गए इस मैच में मार्कस स्टोइनिस ने सीएसके से मैच छीन लिया और चेपॉक में मौजूद 35 हज़ार से भी ज्यादा फैंस का दिल टूट गया।
इस मैच में सीएसके को सपोर्ट करने के लिए एक स्पेशल सपोर्टर भी स्टैंड में मौजूद था और वो और कोई नहीं बल्कि सीएसके के ओपनर डेवोन कॉनवे थे। कॉनवे चोट के चलते इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं लेकिन वो अपनी टीम को इस मैच में सपोर्ट करने के लिए स्टैंड में मौजूद थे और जब शिवम दुबे और रुतुराज गायकवाड़ लखनऊ के गेंदबाज़ों की पिटाई कर रहे थे तो कॉनवे स्टैंड्स में उनको चीयर कर रहे थे।
कॉनवे का एक वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वो सीएसके के लिए चीयर कर रहे हैं। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
Devon Conway applauding the Terrific Ton by Rutu #WhistlePodu #CSK #Yellove #CSKvLSG
— (@CSKFansOfficial) April 23, 2024
@SisodiyaPooja
/ pic.twitter.com/SEqtGTLUv8