1 मैच में 327 रन, Devon Conway ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 95 साल के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले क्रिक (Image Source: Google)
New Zealand vs West Indies 3rd Test: न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ माउंट मॉन्गनुई के बे ओवल में तीसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी मे भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया। कॉनवे ने अपने करियर का सातवां शतक लगाया औऱ 139 गेंदों मे 100 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 3 छक्के जड़े।
इस शतक के साथ ही कॉनवे के नाम अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। कॉनवे 95 साल के इतिहास में न्यूजीलैंड के पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने एक टेस्ट मैच में दोहरा शतक और शतक लगाया है। कॉनवे ने इस मुकाबले की पहली पारी में 367 गेंदों में 227 रन की पारी खेली थी।