Advertisement

डेवोन कॉनवे IPL 2024 से हुए बाहर, 36 साल का गेंदबाज चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल 

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को बड़ा झटका लगा है, टीम के ओपनिंग बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway) चोट के कारण आईपीएल 2024 से बाहर हो गए। आईपीएल द्वारा गुरुवार (18 अप्रैल) को इसकी आधिकारिक जानकारी दी।   कॉनवे पिछले दो

Advertisement
डेवोन कॉनवे IPL 2024 से हुए बाहर, 36 साल का गेंदबाज चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल 
डेवोन कॉनवे IPL 2024 से हुए बाहर, 36 साल का गेंदबाज चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल  (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 18, 2024 • 01:53 PM

कॉनवे पिछले दो सीजन से चेन्नई की टीम का हिस्सा हैं, उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए 23 मैच में 924 रन बनाए हैं, जिसमें 9 अर्धशतक शामिल हैं औऱ उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 92 रन रहा है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 18, 2024 • 01:53 PM

चेन्नई ने कॉनवे की जगह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन को आईपीएल 2024 के बाकी बचे मुकाबलों के लिए टीम में शामिल किया है। 36 साल के ग्लीसन ने इंग्लैंड के लिए 6 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 9 विकेट चटकाए हैं। वहीं उन्होंने टी-20 में 90 मैच 101 विकेट लिए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 50 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है। 

Trending

ग्लीसन इंग्लैंड के लिए आखिरी बार सितंबर 2022 में खेले थे। 

फरवरी में पाकिस्तान के खिलाफ हुई सीरीज के दौरान फील्डिंग करते हुए कॉनवे के अंगूठे में चोट आई थी। जिसके बाद अंगूठे की सर्जरी हुई और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी बाहर हुए। माना जा रहा था कि वह मई की शुरूआत में आईपीएल 2024 के लिए चेन्नई के साथ जुड़ जाएंगे, लेकिन अब वह पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। 

Also Read: Live Score

चेन्नई ने अभी तक छह मुकाबलों में से चार में जीत दर्ज की है और टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर हैं। 

Advertisement


Advertisement