डेवोन कॉनवे IPL 2024 से हुए बाहर, 36 साल का गेंदबाज चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल (Image Source: Twitter)
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को बड़ा झटका लगा है, टीम के ओपनिंग बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway) चोट के कारण आईपीएल 2024 से बाहर हो गए। आईपीएल द्वारा गुरुवार (18 अप्रैल) को इसकी आधिकारिक जानकारी दी।
कॉनवे पिछले दो सीजन से चेन्नई की टीम का हिस्सा हैं, उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए 23 मैच में 924 रन बनाए हैं, जिसमें 9 अर्धशतक शामिल हैं औऱ उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 92 रन रहा है।
चेन्नई ने कॉनवे की जगह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन को आईपीएल 2024 के बाकी बचे मुकाबलों के लिए टीम में शामिल किया है। 36 साल के ग्लीसन ने इंग्लैंड के लिए 6 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 9 विकेट चटकाए हैं। वहीं उन्होंने टी-20 में 90 मैच 101 विकेट लिए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 50 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है।