SA vs AUS 2nd T20 Highlights: डार्विन में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 53 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज़ 1-1 से बराबर कर दी। इस जीत के हीरो रहे युवा सनसनी डेवाल्ड ब्रेविस, जिन्होंने महज़ 41 गेंदों में अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़कर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों को बैकफुट पर धकेल दिया।
मंगलवार, 12 अगस्त को खेले गए दूसरे टी20 में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी और शुरुआती झटकों के बाद पारी को संभाला। 44-2 के स्कोर पर क्रीज़ पर आए 22 वर्षीय ब्रेविस ने शुरुआत में संयम से खेला और फिर अपने आक्रामक अंदाज़ से दर्शकों को रोमांचित कर दिया। उन्होंने सिर्फ 56 गेंदों में नाबाद 125 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के शामिल थे।
South Africa beat Australia in the second T20I to keep the series Alive!
mdash; CRICKETNMORE (cricketnmore) August 12, 2025
Australia39;s 9 match winning streak comes to an end
Live AUSvsSA Scores https://t.co/B2NX6PqJU6 pic.twitter.com/EVbkwVmJE
ब्रेविस को ट्रिस्टन स्टब्स का शानदार साथ मिला और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 126 रन की अहम साझेदारी की, जिसकी मदद से साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 218 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।