Dewald Brevis Controversy against RCB: आईपीएल 2025 के 52वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 2 रन से हराकर प्लेऑफ की तरफ अपना कदम बढ़ा दिया। इस करीबी मैच में वैसे तो बहुत कुछ देखने को मिला लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को जिस तरह से आउट दिया गया वो काफी विवाद खड़ा कर गया।
इस मुकाबले के दौरान एक बड़ा डीआरएस विवाद देखने को मिला और अंत में ये चेन्नई की हार का कारण भी रहा। दरअसल, ब्रेविस सीएसके के लिए बैटिंग करने के लिए 17वें ओवर में आए। लुंगी एनगिडी का सामना करते हुए, ब्रेविस को पहली ही गेंद उनके पैड पर जा लगी और अंपायर नितिन मेनन ने उन्हें तुरंत एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया गया।
अंपायर के आउट दिए जाने के बाद नॉन-स्ट्राइकर के छोर पर डायरेक्ट हिट भी हुआ लेकिन दोनों बल्लेबाज दौड़ते रहे। इस भ्रम के बीच, ब्रेविस ने रिव्यू पर चर्चा करने के लिए रविंद्र जडेजा से संपर्क किया लेकिन जरूरी बात ये रही कि स्क्रीन पर DRS टाइमर दिखाया ही नहीं गया था, जिससे ब्रेविस को पता ही नहीं चला कि उनके पास कितना कम समय है। जब तक उन्होंने रिव्यू के लिए संकेत दिया, तब तक अंपायर ने उन्हें सूचित किया कि 15 सेकंड की विंडो समाप्त हो चुकी थी।
One of the most talked-about calls of the match
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 3, 2025
Experienced umpire #AnilChaudhary weighs in on the #DewaldBrevis decision#IPLRace2Playoffs #KKRvRR | SUN 6th MAY, 2:30 PM on Star Sports 2, Star Sports 2 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/IlFRFxXLAr