Dewald Brevis Record: साउथ अफ्रीका के 22 वर्षीय बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने बीते बुधवार, 10 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मुकाबले (ENG vs SA 1st T20) में महज़ 10 गेंदों पर 23 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि बेबी एबी ने वो रिकॉर्ड बना लिया है जो कि मिस्टर 360 एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) भी अपने टी20 करियर के दौरान नहीं बना सके थे।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, कार्डिफ में खेली गई अपनी 23 रनों के धमाकेदारी पारी के साथ अब डेवाल्ड ब्रेविस साउथ अफ्रीका के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने मेंस टी20 के एक कलेंडर ईयर में 180 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से कम से कम 1,000 रन बनाए हैं। जान लें कि वो साल 2025 में अब तक 187.13 की स्ट्राइक रेट से 1,018 रन ठोक चुके हैं।
इतना ही नहीं, डेवाल्ड ब्रेविस दुनिया के सिर्फ चौथे ऐसे खिलाड़ी बन हैं जिन्होंने मेंस टी20 के एक कलेंडर ईयर में 180 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 1,000 या उससे ज्यादा रन बनाए। वो इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में आंद्रे रसेल और ट्रेविस हेड को पछाड़ते हुए सीधा दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। बता दें कि इस रिकॉर्ड लिस्ट में सबसे ऊपर भारत के 25 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा हैं, जिन्होंने साल 2024 में 198.07 की स्ट्राइक रेट से 1,129 टी20 रन ठोके थे।