ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में धमाल मचाने वाले डेवाल्ड ब्रेविस वनडे डेब्यू पर फ्लॉप हो गए। वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में सिर्फ 6 रन बनाकर चलते बने। 41वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए ब्रेविस से फैंस को और उनकी टीम को काफी उम्मीदें थी और अपनी पारी की पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर उन्होंने इन उम्मीदों को और हवा दे दी लेकिन उनका जोश उन्हीं पर भारी पड़ गया।
हेड ने 41वें ओवर की चौथी गेंद थोड़ा लूप देकर डाली और ब्रेविस लगातार दूसरा छक्का लगाने के लिए चले गए लेकिन उनके बल्ले और गेंद का कनेक्शन उतना अच्छा नहीं हुआ कि गेंद बाउंड्री के बाहर चली जाए नतीजतन लॉन्ग ऑन पर खड़े एलेक्स कैरी ने एक आसान सा कैच पकड़कर उनकी पारी का अंत कर दिया और ब्रेविस अपने वनडे डेब्यू पर कुछ खास नहीं कर पाए। उनके विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
इस मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने मंगलवार (19 अगस्त) को केर्न्स के कैज़लीज़ स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 297 रनों का लक्ष्य दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी लेकिन साउथ अफ्रीका की शुरूआत शानदार रही और एडेन मार्करम ने रयान रिकल्टन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की। टॉप स्कोरर रहे मार्करम ने 81 गेंदों में 82 रन की पारी खेली। वहीं, रिकल्टन ने 43 गेंदों में 33 रन बनाए ।
Dewald Brevis hit a six off the first ball... out the next!#AUSvSA pic.twitter.com/Wmugvy3v49
— cricket.com.au (@cricketcomau) August 19, 2025