इस बेहतरीन क्रिकेटर के पिता की गोली मारकर हुई हत्या, टेस्ट सीरीज से हुआ बाहर
25 मई,(CRICKETNMORE)। श्रीलंका के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज धनंजया डी सिल्वा ने वेस्टइंडीज दौरे से अपना नाम वापस ले लिया है। जिसका कारण उनके पिता का मर्डर होना है। वेस्टइंडीज के लिए रवाना होने से 12 घंटे से भी कम समय
25 मई,(CRICKETNMORE)। श्रीलंका के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज धनंजया डी सिल्वा ने वेस्टइंडीज दौरे से अपना नाम वापस ले लिया है। जिसका कारण उनके पिता का मर्डर होना है।
वेस्टइंडीज के लिए रवाना होने से 12 घंटे से भी कम समय बचा था, जब डी सिल्वा के पिता की कोलंबो के दक्षिण के एक इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Trending
अचानक यह दुखद खबर मिलने के बाद साथी खिलाड़ी भी हॉस्पिटल पहुंचे। धनंजया के पिता स्थानीय चुनाव में उम्मीदवार थे।
26 साल के धनंजया अब तक श्रीलंका के लिए 13 टेस्ट मैच खेल चके हैं और उन्होंने 2017 के अंत में भारत के खिलाफ दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच से टीम में वापसी की थी। उनके शानदार शतक की बदौलत श्रीलंका मुकाबले में हार से बची थी।
गौरतलब है कि श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। जिसका पहला मैच 6 जून से शुरु होगा।