Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हुआ श्रीलंकाई दिग्गज, 23 नवंबर से खेला जाएगा तीसरा टेस्ट

22 नवंबर। श्रीलंका टीम के कप्तान दिनेश चंडीमल अपनी चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं और इस कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए भी मैदान पर नहीं उतर पाएंगे। वेबसाइट 'ईएसपीएन'

Advertisement
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हुआ श्रीलंकाई दिग्गज, 23 नवंबर से खेला जाएगा तीसरा टेस्ट I
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हुआ श्रीलंकाई दिग्गज, 23 नवंबर से खेला जाएगा तीसरा टेस्ट I (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Nov 22, 2018 • 12:56 PM

22 नवंबर। श्रीलंका टीम के कप्तान दिनेश चंडीमल अपनी चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं और इस कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए भी मैदान पर नहीं उतर पाएंगे। वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीसरा टेस्ट मैच कोलंबो में 23 नवंबर से खेला जाएगा। 

पहले टेस्ट के कारण चंडीमल को मांसपेशियों में दर्द की शिकायत हुई थी और ऐसे में वह दूसरे टेस्ट के लिए भी टीम से बाहर हुए थे। सलामी बल्लेबाज दनुष्का गुनाथीलका को तीसरे टेस्ट मैच के लिए चंडीमल के स्थान पर श्रीलंका टीम में शामिल किया गया है। 

चंडीमल ने कहा, "मैंने सोमवार को फिटनेस टेस्ट किया था और इसके बाद परिणाम में सामने आया कि मेरी चोट पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाई है। फीजियो ने कहा कि इसे पूरी तरह से ठीक होने में एक सप्ताह का समय और लगेगा।" चंडीमल की अनुपस्थिति में सुरंगा लकमल श्रीलंका टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
November 22, 2018 • 12:56 PM

Trending

Advertisement

Advertisement