भारत के मौजूदा दौरे से न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड पर धनवर्षा
वेलिंगटन/नई दिल्ली, 02 फरवरी (हि.स.) । भारत के मौजूदा न्यूजीलैंड दौरे से न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड को इसके प्रसारक अधिकार से 3–5 करोड़ डालर से अधिक की कमाई होगी। न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड वाइट ने...
वेलिंगटन/नई दिल्ली, 02 फरवरी (हि.स.) । भारत के मौजूदा न्यूजीलैंड दौरे से न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड को इसके प्रसारक अधिकार से 3–5 करोड़ डालर से अधिक की कमाई होगी। न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड वाइट ने ‘फेयरफैक्स मीडिया’ से बातचीत के दौरान कहा कि कि मौजूदा भारतीय दौरे के प्रसारक अधिकार तब के रिकार्ड 2–5 करोड़ डालर से अधिक हैं जब भारत ने 2009 में यहां का पिछला दौरा किया था।
दूसरी तरफ, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरे से मिलने वाली रकम न्यूजीलैंड रग्बी संघ द्वारा 2–5 करोड़ डालर के मुनाफे को भी पीछे छोड़ दिया है, जिसमें प्रसारक, दर्शकों की मौजूदगी, प्रयोजन अधिकार शामिल थे। इससे यह न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिये किसी भी राष्ट्रीय खेल संस्था द्वारा हासिल की गयी सबसे बड़ा प्रसारक कमाई करार बन गया है।
हिन्दुस्थान समाचार