गेम चेंजर है हार्दिक पांड्या: धोनी
25 फऱवरी, मीरपुर (CRICKETNMORE)। एशिया कप के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने 45 रन से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट का शामदार आगाज किया। भारत के इस जीत में हिट मैन और ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या रहे। जिस
25 फऱवरी, मीरपुर (CRICKETNMORE)। एशिया कप के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने 45 रन से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट का शामदार आगाज किया। भारत के इस जीत में हिट मैन और ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या रहे। जिस वक्त भारत की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई थी उस वक्त रोहित शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी करी औऱ 83 रन की धमाकेदार पारी खेली।
इस मैच में एक बाऱ फिर हार्दिक पांड्या ने अंतिम समय में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंद पर 31 रन ठोक डाले जिससे भारत की टीम 20 ओवर में 166 रन का स्कोर खड़ा किया।
Trending
ये भी पढ़ें टी- 20 में धोनी औऱ युवराज का अनोखा रिकॉर्ड
हार्दिक पांड्या ने अपने गेंदबाजी में भी 23 रन देकर एक विकेट चटकाए। इस शानदार परफॉर्मेंस को लेकर कप्तान धोनी ने हार्दिक पांड्या की जमकर तारिफ करी है। उन्होंने हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया की नई खोज करार दिया है। उन्होंने मैचट के बाद हार्दिक पांड्या के बारे में कहा कि वह मैच में गेम चेंजर साबित हुआ है।
धोनी ने हार्दिक पांड्या के बारे में ये भी बताया कि गेंदबाजी डिपार्टमेंट में हार्दिक पांड्या के आ जाने से मैच में हमारे पास विकल्प खुल गए हैं। मैच दर मैच हार्दिक पांड्या औऱ भी बेहतर हो जाएगें। यदि पांड्या किसी भी मैच के दौरान बल्ले और गेंदबाजी से योगदान दे पाने में सफल हो जाते हैं तो भारत की टीम के पास विरोधी टीम पर दबाव डालने का मौका रहता है।
अपनी कमर की तकलीफ के बारे धोनी ने कहा कि मैच के तुरंत बाद यह तय करना बेहद ही मुश्किल है। कल जब मैं सुबह सोकर उठुंगा तब तजाकर मेरी चोट की स्थिती के बारे में पता चल सकेगा। खैर . मैं अभी अच्छा महसूस कर रहा हूं।
गौरलतब है कि बांग्लादेश के खिलाफ हिट मैन रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था। अब भारत का अगला मुकाबला एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 27 फरवरी को है।