Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में धोनी रच देगें इतिहास, ऐसा करने वाले केवल छठे भारतीय खिलाड़ी बनेग

17 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। 20 अगस्त से शुरू हो रहे श्रीलंका के खिलाफ 5 वनडे मैच के सीरीज में भारत के महान खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी वनडे क्रिकेट में एक ऐसा किर्तीमान बनानें वाले हैं जो इससे पहले सिर्फ

Advertisement
धोनी, वनडे क्रिकेट
धोनी, वनडे क्रिकेट ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 17, 2017 • 01:28 PM

17 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। 20 अगस्त से शुरू हो रहे श्रीलंका के खिलाफ 5 वनडे मैच के सीरीज में भारत के महान खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी वनडे क्रिकेट में एक ऐसा किर्तीमान बनानें वाले हैं जो इससे पहले सिर्फ 5 भारतीय खिलाड़ियों ने वनडे क्रिकेट में बनाया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 17, 2017 • 01:28 PM

PHOTOS: देखिए मनोज तिवारी की खूबसूरत वाइफ की वायरल फोटो, देखकर खो हो जाएेगें

Trending

गौरतलब है कि धोनी ने अपना पहला वनडे मैच बांग्लादेश के खिलाफ 2004 में खेला था जिसके बाद से धोनी भारतीय क्रिकेट टीम में लगातार कमाल का खेल दिखा रहे हैं। धोनी इस समय ना सिर्फ भारत के सबसे सफल कप्तान रहे हैं तो वहीं अपने करियर में धोनी ने वो सभी मुकाम हासिल कर लिया है जो  किसी भी क्रिकेटर को अमर बनाता है। 

ऐसे में भले ही धोनी अब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान नहीं हैं लेकिन फैन्स अभी भी धोनी को सबसे बड़ा क्रिकेटर मानते हैं। श्रीलंका के खिलाफ 5 वनडे सीरीज के दौरान धोनी वनडे क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगें। आगे जाने धोनी वनडे क्रिकेट में रचेगें इतिहास►

 

धोनी ने अबतक अपने वनडे करियर में 296 मैच खेल लिए हैं। श्रीलंका के खिलाफ 5 वनडे सीरीज के दौरान धोनी 300 वनडे मैच अपने करियर में खेल लेगें। यानि 31 अगस्त को चौथए वनडे मैच के दौरान धोनी भारत के तरफ से 300 वनडे मैच खेलने वाले छठे खिलाड़ी बन जाएगें।

धोनी से पहले भारतीय टीम के लिए यह शानदार कारनामा सचिन तेंदुलकर (463 वनडे मैच), सौरव गांगुली (308 वनडे मैच), राहुल द्रविड़ (340 वनडे मैच) अजहर (334 वनडे मैच) और युवराज सिंह (301 वनडे मैच) भारत के लिए खेल चुके हैं। PHOTOS: देखिए मनोज तिवारी की खूबसूरत वाइफ की वायरल फोटो, देखकर खो हो जाएेगें 

इसके साथ - साथ धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 100 अर्धशतक बनानें में केवल 2 अर्धशतक दूर हैं। धोनी ने वनडे में 64 अर्धशतक, टेस्ट में 33 अर्धशतक और साथ ही टी- 20 में 1 अर्धशतक जमाए हैं। ऐसे में यदि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में 2 अर्धशतक बना देते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 अर्धशतक जमा लेगें।

Advertisement

TAGS
Advertisement