IPL 2021 Final CSK Vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में सीएसके ने केकेआर को 27 रनों से हराकर आईपीएल के खिताब पर कब्जा कर लिया है। यह धोनी और सीएसके के लिए चौथा आईपीएल का खिताब है।
धोनी ने इस दौरान मैच खत्म होने के बाद अपने भविष्य को लेकर भी खुलासा किया और बातों-बातों में बताया कि वो अगले साल के आईपीएल में खेलेंगे या नहीं। धोनी ने कहा कि वो जो भी फैसला लेंगे वो चेन्नई की हित में लेंगे। अगले साल दो नई टीमें भी आ रही है और ये कही न कही धोनी इस हिसाब से मेगा ऑक्शन को लेकर भी असमंजस में हैं और उनके अनुसार टीमों उनके टीम के साथ रहने से ज्यादा जरूरी है कि फ्रेंचाइजी अच्छे खिलाड़ियों को टीम में शामिल करे।
धोनी ने कहा,"हमें ये फैसला लेना होगा कि चेन्नई के लिए क्या अच्छा है। यह मायने नहीं रखता कि मैं वहां पर टॉप 3 या 4 में रहता हूं या नहीं, चाहे रिटेन किए हुए खिलाड़ियों की लिस्ट कुछ भी हो।"