चोट के कारण ब्रिसबेन टेस्ट से बाहर हुए धोनी,टेस्ट टीम में कर्ण शर्मा और केएल राहुल को मिली जगह
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर भारतीय़ टीम के लिए एक बुरी खबर है। सीधे हाथ की कलाई में चोट के कारण 4 दिसंबर से ब्रिसबेन में
10 नवंबर, नई दिल्ली (Cricketnmore) । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर भारतीय़ टीम के लिए एक बुरी खबर है। सीधे हाथ की कलाई में चोट के कारण 4 दिसंबर से ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बाहर हो गए हैं। चोट के चलते ही वह श्रीलंका के खिलाफ बाकी बचे दो वन डे मैचों में भी नहीं खेलेंगे। कप्तान धोनी को श्रीलंका के खिलाफ पहले तीन वन डे मैचों के लिए भी आराम दिया गया था। पहले टेस्ट मैच में कोहली टीम की कप्तानी संभालेंगे।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 19 सदस्य टेस्ट टीम का एलान कर दिया गया है, कर्नाटक के युवा बल्लेबाज केएल राहुल पर चयनकर्ताओं ने भरोसा जताया है। लेग स्पिनर कर्ण शर्मा को भी मौका दिया है इसके अलावा 2 साल बाद सुरेश रैना की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई है। रैना ने आखिरी टेस्ट मैच सितंबर 2012 में खेला था।
Trending
इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ बचे बाकी दो वन डे मैचों के लिए भी टीम का एलान कर दिया गया है। टीम में रोहित शर्मा औऱ रॉबिन उथप्पा को जगह दी गई है। इन दोनों के अलावा गेंदबाजी डिपार्टमेंट में कर्ण शर्मा,विनय कुमार और केदार जाधव को जगह दी गई है। जबकि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और स्पिनर रविंद्र जडेजा को आखिरी दो वन डे से बाहर रखा गया है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), विराट कोहली, शिखर धवन, एम विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, रिद्धिमान साहा, नमन ओझा, आर अश्विन, कर्ण शर्मा, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव, वरुण आरोन
श्रीलंका के खिलाफ बचे बाकी दो वन डे के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा, अक्षर पटेल, कर्ण शर्मा, आर अश्विन, उमेश यादव, धवल कुलकर्णी, स्टुअर्ट बिन्नी, विनय कुमार, केदार जाधव