Advertisement

IND vs WI: धोनी के बाहर होने से टीम इंडिया को होगा क्या फायदा,कप्तान रोहित शर्मा ने बताया

कोलकाता, 3 नवंबर (CRICKETNMORE)| भारत की टी-20 टीम के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी को वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार से शुरू हो रही तीन मैचों की सीरीज में आराम दिया गया है ताकि दूसरे

Advertisement
rohit sharma
rohit sharma (© IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 03, 2018 • 04:52 PM

कोलकाता, 3 नवंबर (CRICKETNMORE)| भारत की टी-20 टीम के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी को वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार से शुरू हो रही तीन मैचों की सीरीज में आराम दिया गया है ताकि दूसरे खिलाड़ियों को मौका दिया जाए और देखा जा सके कि दूसरे खिलाड़ी इस मौके का कैसे फायदा उठाते हैं। रोहित ने कहा कि यह फैसला अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 03, 2018 • 04:52 PM

धोनी को वेस्टइंडीज और फिर आस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है। वहीं धोनी को लेकर टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली ने विंडीज के खिलाफ खेले गए पांचवें और आखिरी वनडे से पहले कहा था कि पूर्व कप्तान टीम का अभिन्न हिस्सा हैं। 

Trending

रोहित ने रविवार को होने वाले पहले टी-20 मैच से पहले माना कि धोनी के अनुभव की टीम को कमी खलेगी, लेकिन इससे टीम प्रबंधन को देखने का मौका मिलेगा कि युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक इस मौके को कैसे भुनाते हैं। 

ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS

रोहित ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, "उनके अनुभव की कमी जरूर खलेगी, लेकिन यह दूसरे खिलाड़ियों को मौका देगी ताकि वह अपने आप को साबित कर सकें।"

सलामी बल्लेबाज ने कहा, "जो खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा हैं उन्होंने अपने राज्यों की टीमों के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हम विश्व कप में सीमित संसाधनों के साथ नहीं जा सकते। हमारे पास विकल्प होना जरूरी है। यह मौका है इन सभी खिलाड़ियों को परखने का।"

रोहित ने कहा, "धोनी हमारे लिए लंबे समय से बड़े खिलाड़ी रहे हैं। मध्यक्रम में उनके अनुभव की कमी खलेगी, लेकिन पंत और दिनेश के पास यह मौका अच्छा प्रदर्शन करने का और यह बताने का कि वह क्या कर सकते हैं।"

भारत ने इस सीरीज के लिए तीन खिलाड़ियों- क्रूणाल पांड्या, शाहबाज नदीम और खलील अहमद को टी-20 टीम में पहली बार जगह दी है। साथ ही श्रेयस अय्यर और वॉशिंगटन सुंदर को भी टीम में वापस बुलाया है। 

रोहित ने कहा कि 15 खिलाड़ियों से आगे देखना जरूरी है। 

रोहित ने कहा, "खिलाड़ियों को आराम देना भी जरूरी है। विश्व कप आने वाला है इस लिहाज से हमें दबाव का भी ध्यान रखना है। हमें इस तरह के जरूरी कदम उठाने होंगे। हमें उन खिलाड़ियों को मौका देना होगा दो टीम के दरवाजे खटखटा रहे हैं। कई नए चेहरे हैं। शाहबाज नदीम पहली बार टीम में आए हैं। क्रूणाल पहले टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। यह कुछ नाम हैं जो आगे आए हैं। हमें देखना होगा कि उनके पास क्या प्रतिभा है।"

विंडीज की जो टीम इस सीरीज में उतर रही है उसमें केरन पोलार्ड, आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ी हैं। रोहित ने माना कि खेल के सबसे छोटे प्रारुप में विंडीज टीम काफी मजबूत है। 

उन्होंने कहा, "वह खतरनाक टीम है। वह टी-20 विश्व कप की विजेता। जब टी-20 की बात आती है दो विश्व की सबसे मजबूत टीम है। हमने इस बात को अतीत में देखा है।"

कप्तान ने कहा, "वह काफी टी-20 क्रिकेट खेलते हैं और हमारी तरह उनकी भी लीग है। उनके पास अनुभव है और यह प्रारुप वो जिसका वो लुत्फ उठाते हैं।"
 

Advertisement

Advertisement