ध्रुव जुरेल ने बतौर विकेटकीपर Duleep Trophy में रचा इतिहास, महेंद्र सिंह धोनी के अनोखे रिकॉर्ड की बराबरी की
Duleep Trophy 2024: इंडिया ए के लिए खेल रहे विकेटकीपर ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने इंडिया बी के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी 2024 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बना दिया। इंडिया बी...
Duleep Trophy 2024: इंडिया ए के लिए खेल रहे विकेटकीपर ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने इंडिया बी के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी 2024 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बना दिया। इंडिया बी की दूसरी पारी के दौरान जुरेल ने सात कैच पकड़े और इसके साथ ही वह बतौर विकेटकीपर दलीप ट्रॉफी की एक पारी में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। जुरेल ने इस लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की बराबरी की।
रविवार (8 सितंबर) को चौथे दिन के खेल के दौरान जुरेल ने नवदीप सैनी का कैच पकड़कर यह रिकॉर्ड बनाया। सैनी के अलावा 23 वर्षीय जुरेल ने यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, मुशीर खान, सरफराज खान, नितिश रेड्डी औऱ साई किशोर का कैच पकड़ा।
Trending
धोनी ने फरवरी 2005 में ईस्ट जोन के लिए खेलते हुए सेंट्रल जोन के खिलाफ हुए मुकाबले में एक पारी में 7 कैच लपके थे। अब जुरेल ने करीब 20 साल पुराने इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
जुरेल ने मुकाबले की पहली पारी में भी एक कैच पकड़ा था, मतलब पूरे मुकाबले में आठ कैच। हालांकि दलीप ट्रॉफी में एक मैच में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड पार्थिव पटेल के नाम दर्ज है, जिन्होंने 2003 में प्लेट ए के खिलाफ हुए मैच में 9 कैच पकड़े थे।
Most catches by a Wicket-Keeper in an innings in Duleep Trophy history:
MS Dhoni - 7 catches for East Zone, 2004/05
Dhruv Jurel - 7 catches for India A, 2024/25— saurabh sharma (@cntact2saurabh) September 8, 2024Also Read: Funding To Save Test Cricket
हालांकि जुरेल बल्लेबाजी में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 0 पर आउट होकर पवेलियन लौटे। जुरेल ने इस साल की शुरूआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और 4 पारियों में 63.33 की औसत से 190 रन बनाए थे।