IND vs ZIM 1st T20I: ध्रुव जुरेल या जितेश शर्मा... कौन होगा इंडिया का विकेटकीपर? Sanju Samson नहीं ह (Dhruv Jurel or Jitesh Sharma, IND vs ZIM 1st T20I)
भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी जानी है जिसका पहला मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में 6 जुलाई, 2024 को होगा। इस मुकाबले के लिए संजू सैमसन (Sanju Samson) उपलब्ध नहीं हैं, ऐसे में फैंस के मन में ये सवाल है कि जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में कौन विकेटकीपिंग करेगा। आपको बता दें कि संजू सैमसन की गैरमौजूदगी में भी टीम के पास एक नहीं बल्कि दो विकेटकीपिंग के ऑप्शन मौजूद हैं।
क्या फौजी के लड़के को मिलेगी जगह
जिम्बाब्वे टी20 सीरीज के लिए जब टीम का ऐलान किया गया था तब टीम में बतौर विकेटकीपर संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल को शामिल किया गया था। लेकिन बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया फंस गई जिसके कारण संजू सैमसन पहले दो टी20 मैचों से बाहर हो गए और उनकी जगह टीम में बतौर विकेटकीपर जितेश शर्मा को शामिल किया गया।