U19 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के ध्रुव जुरेल हुए इस अंदाज में रन आउट, अंपायर को फैसला लेने में लगे पूरे 5 मिनट !
10 फरवरी। बांग्लादेश ने सेनवेस पार्क मैदान पर खेले गए आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में रविवार को मौजूदा चैंपियन भारत को डकवर्थ लुइस नियम के तहत तीन विकेट से हराकर पहली बार चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया।...
10 फरवरी। बांग्लादेश ने सेनवेस पार्क मैदान पर खेले गए आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में रविवार को मौजूदा चैंपियन भारत को डकवर्थ लुइस नियम के तहत तीन विकेट से हराकर पहली बार चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए चार बार की चैंपियन भारत को 47.2 ओवर में 177 रन पर ऑलआउट कर दिया और फिर 23 गेंद शेष रहते डकवर्थ लुइस नियम के तहत सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
बांग्लादेश किसी भी स्तर पर पहली बार आईसीसी विश्व कप जीतने में कामयाब रहा है। वहीं, भारत का रिकॉर्ड पांचवीं बार चैंपियन बनने का सपना टूट गया। भारत ने इससे पहले 2000, 2008, 2012 और 2018 में यह खिताब अपने नाम किया था।
Trending
फाइनल मैच में भारत की टीम को हार मिली ही बल्कि जिस तरह से ध्रुव जुरेल रन आउट हुए उसने भी काफी चर्चा बटोरी। हुआ ये कि भारतीय पारी के 43वें ओवर के दौरान ध्रुव जुरेल ने गेंदबाज रकीबुल हसन की गेंद पर ऑफ साइड की तरफ शॉट खेला और तेजी से एक रन लेने के लिए दौड़ पड़ा। वहीं दूसरे छोर पर अथर्व अंकोलेकर असमंजस में रहकर पहले तो रन लेने के लिए भागे लेकिन फिर तुरंत ही अपने क्रिज में वापस आ गए। अथर्व ने पहले ही भांप लिया था कि गेंद फील्डर के पास जा चूकी है।
लेकिन ध्रुव जुरेल ने रन लेने के लिए इतनी तेजी से भागे थे कि वो दूसरे छोर पर पहुंच गए। अब ध्रुव जुरेल और अथर्व एक ही छोर पर पहुंच गए थे। ऐसे में बांग्लादेश फील्डर ने विकेटकीपर की तरफ थ्रो फेंकी, विकेटकीपर ने थ्रो को पकड़कर आसानी के साथ स्टंप पर दे मारी। अब फिर अंपायर ये समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर में कौन सा बल्लेबाज रन आउट हुआ है।
ICC U19 CWC: IND v BAN – Jurel departs after calamitous running sees batsmen at the same end https://t.co/aTq7qfuC0W via @icc
— Aamir Salati (@aamirsalati) February 9, 2020
थर्ड अंपायर ने कई दफा टीवी रिप्ले देखने के बाद इस नतीजे पर पहुंचे कि ध्रुव जुरेल क्रिज पर अथर्व से पहले नहीं पहुंचे हैं। ऐसे में ध्रुव जुरेल को अंपायर ने रन आउट करार दिया। दरअसल अथर्व और ध्रुव जुरेल को लेकर यह असमंजस था कि कौन सा बल्लेबाज क्रिज के अंदर पहले पहुंचा है क्योंकि ऐसा प्रतित हो रहा था कि दोनों बल्लेबाज एक ही समय में क्रिज के अंदर पहुंचे थे। थर्ड अंपायर को रन आउट का यह फैसला लेने में लगभग 5 मिनट रग गए थे।