भारतीय टीम के यंग विकेटकीपर बैटर ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने ऑस्ट्रेलिया में धमाल मचा दिया है। वो इंडिया ए के लिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरा अनौपचारिक टेस्ट मुकाबले खेल रहे हैं जहां उन्होंने दोनों ही इनिंग में मुश्किल समय में बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़ा। ऐसे में अब फैंस के मन में ये सवाल है कि क्या ऑस्ट्रेलिया में दम दिखाने के बाद ध्रुव को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा या नहीं।
फौजी के लड़के ध्रुव जुरेल ने MCG के मैदान पर इंडिया ए के लिए पहली इनिंग में 186 बॉल का सामना करते हुए 6 चौके और 2 छक्के ठोककर 80 रन बनाए थे। वो यहां अपनी सेंचुरी पूरी नहीं कर सके, लेकिन जब दूसरी इनिंग में एक बार फिर टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर बिखरा तो वो मैदान पर आए औऱ उन्होंने 122 बॉल खेलकर 5 चौकों की मदद से 68 रनों की शानदार पारी खेली। यही वजह है BGT के पहले टेस्ट यानी पर्थ टेस्ट के लिए उन्होंने अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है।
आपको बता दें कि भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से होगा और इस सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा जिसके लिए कप्तान रोहित शर्मा उपलब्ध होंगे या नहीं, फिलहाल ये तय नहीं है। ऐसे में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ध्रुव जुरेल को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
Dhruv Jurel strengthens his case for the Border-Gavaskar Trophy with two impressive performances!#AUSvIND pic.twitter.com/4kp3D0iJFi
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 9, 2024