IPL 2024 का 68वां मुकाबला, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आमने-सामने थी। ये मैच जो भी टीम जीतती वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करती ऐसे में माहौल में काफी टेंशन थी। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया ये मैच आरसीबी ने सीएसके को 27 रनों से हराया और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करते हुए खूब जश्न मनाया। इसी बीच महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) काफी नाराज दिखे और विपक्षी खिलाड़ियों से बिना हाथ मिलाए ही मैदान से लौट गए।
धोनी का ऐसा रिएक्शन देख तब सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा था। फैंस ये पूछ रहे थे कि धोनी ने आखिरी विपक्षी टीम के साथ हाथ क्यों नहीं मिला। खैर ये बात काफी पुरानी हो गई, लेकिन एक बार फिर तब सुर्खियों में आई जब सुशांत मेहता नाम के पत्रकार ने ये दावा किया कि धोनी आरसीबी से मिली हार के बाद इतना गुस्सा थे कि उन्होंने मुक्का मारकर एक टीवी ही तोड़ दिया। सुशांत मेहता का ये दावा हरभजन सिंह का नाम लेते हुए किया गया था और अब भज्जी का इस मामले पर पूरा कमेंट सामने आया है।
MS DHONI SHOW'S AGGRESSION AND BREAK THE TELEVISION (TV).
— Olympics (@59secsfantasy) September 29, 2024
SOURCE - SUSHANT MEHTA #MSDhoni #IPL #IPLRetention #IPL2025 #CSK #RCB #ThalapathyVijay #DeputyCM #GauravTaneja #Flyingbeast #RituRathee #PrayForBihar #Cricket #CricketTwitter pic.twitter.com/RlGchLq5jF
सुशांत मेहता के साथ ही बातचीत करते हुए हरभजन सिंह ने इस घटना पर अपनी बात रखी थी। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि आरसीबी सेलिब्रेट कर रही थी और उनका पूरा हक बनता है जिस तरह से वो जीते थे। मैं वहां पर मौजूद था, मैं ऊपर से नीचे देख रहा था। आरसीबी जश्न मना रही थी और सीएसके की टीम ने इस दौरान लाइन लगा ली थी उनसे हाथ मिलाने के लिए।'