टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफ़ान पठान ने सालों बाद अपने करियर से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा साझा किया है। 2009 में न्यूज़ीलैंड दौरे के दौरान उन्हें लगातार प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ा था, और उस फैसले के पीछे की वजह पर अब उन्होंने चुप्पी तोड़ी है। इरफ़ान ने उस समय के कोच गैरी कर्स्टन से हुई बातचीत का ज़िक्र भी किया। अब उनके इस बयान ने क्रिकेट फैंस के बीच फिर से पुरानी यादें और बहसें ताज़ा कर दी हैं।
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफ़ान पठान और मौजूदा समय में कमेंटेटर ने सालों बाद एक बड़ा खुलासा किया है। 2009 में न्यूज़ीलैंड दौरे पर उन्हें वनडे सीरीज़ में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था, और अब उन्होंने बताया कि ये फैसला सीधे तौर पर उस वक्त किसका था।
इरफ़ान ने द लल्लनटॉप के साथ बातचीत में बताया, “ न्यूज़ीलैंड में पहले, दूसरे और तीसरे वनडे में मैं बाहर बैठा। चौथा मैच बारिश से धुल गया, और पांचवें मैच में भी मौका नहीं मिला। तब मैंने उस समय के टीम के कोच गैरी कर्स्टन से पूछा कि मुझे क्यों ड्रॉप किया गया? अगर सुधार करने की ज़रूरत है तो बताइए, लेकिन वजह तो पता चले।”