टीम इंडिया ने इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में जबरदस्त प्रदर्शन किया है और लगातार फाइनल में तीसरी बार जगह बना ली है। लेकिन एक नया विवाद खड़ा हो गया है – क्या भारत को दुबई में सभी मैच खेलने से फायदा मिला? इस पर टीम के सीनियर पेसर मोहम्मद शमी और हेड कोच गौतम गंभीर की राय आपस में नहीं मिल रही।
शमी बोले - "एक ही वेन्यू पर खेलना फायदेमंद"
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार मोहम्मद शमी, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 3/48 का शानदार प्रदर्शन किया, मानते हैं कि दुबई में सभी मैच खेलने से भारत को फायदा मिला। रिपोर्ट के अनुसार मोहम्मद शमी का कहना है, "जब आप एक ही मैदान पर बार-बार खेलते हो, तो आपको वहां की कंडीशंस और पिच का बर्ताव अच्छे से पता होता है। यह हमारे लिए प्लस पॉइंट रहा"।
गंभीर ने किया 'फायदे' वाले तर्क को खारिज
हालांकि, हेड कोच गौतम गंभीर इससे सहमत नहीं हैं। उनका कहना है कि दुबई भारत के लिए उतना ही न्यूट्रल वेन्यू है, जितना बाकी टीमों के लिए। गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैं नहीं मानता कि हमें कोई खास फायदा मिला। हम ICC अकादमी में प्रैक्टिस कर रहे हैं, जहां की विकेट और मुख्य स्टेडियम की विकेट में काफी फर्क है। कुछ लोग बेवजह शिकायत करने के लिए बने होते हैं, उन्हें ग्रो अप करना चाहिए।"