IPL 2025 जीतने के बाद RCB कोच एंडी फ्लावर का एक बयान चर्चा में है, जिसमें उन्होंने वेंकटेश अय्यर को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि अगर अय्यर उनकी टीम का हिस्सा होते, तो उनका सीज़न कुछ और ही होता। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि टीम वेंकटेश अय्यर को लेकर काफी सीरियस थी और उन्हें अपने स्क्वॉड में शामिल करना चाहती थी।
RCB की पहली IPL ट्रॉफी जीतने के कुछ दिन बाद अब हेड कोच एंडी फ्लावर का एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है। वीडियो में फ्लावर ने बताया कि टीम वेंकटेश अय्यर को लेकर काफी सीरियस थी और उन्हें स्क्वॉड में शामिल करने की पूरी कोशिश की गई थी।
वेंकटेश अय्यर IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे, लेकिन प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। ₹23.75 करोड़ की भारी कीमत पर खरीदे गए इस ऑलराउंडर ने 11 मैचों में सिर्फ 142 रन बनाए और टीम प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच सकी।