Indian Cricket Team (Google Search)
बेंगलुरू, 20 मई| महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रोबिन उथप्पा ने बताया है कि वह यह टूर्नामेंट जीतने के बाद तीन दिन तक सो नहीं पाए थे।
उथप्पा ने आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के साथी और स्पिन सलाहकार ईश सोढ़ी के साथ पोडकास्ट पर बात करते हुए कहा, "वर्ल्ड कप जीतने के बाद मैं लगातार तीन दिन नहीं सो पाया था। शुरुआत में पता नहीं चला, हम काफी उत्साहित थे कि हमने वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान को हराया है।"
उन्होंने कहा, "हम जब भारत लौटे तो इस जीत की भव्यता ने हमें खुश कर दिया। जो स्वागत हमें मिला वो शानदार था। मुंबई किसी के लिए नहीं रुकती, लेकिन उस दिन मुंबई रुकी थी और सिर्फ एक ही दिशा में बढ़ रही, हमारी बस की दिशा में। हमने उस दिन भारत के सभी मौसम देखे।"