IPL 2024 का 14वां मुकाबला मु्ंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और राजस्थान रॉयल्स के बीच MI के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था जिसके दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के समर्थकों ने मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का खूब मज़ाक उड़ाया। मुंबई इंडियंस के फैंस लगातार ही हार्दिक पांड्या के खिलाफ हूटिंग करते हुए दिखे जिससे ये साफ हो गया कि वो अपने नए कप्तान से बिल्कुल खुश नहीं हैं।
इसी बीच अब सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ जिसे देखकर ये दावा किया जा रहा है कि रोहित ने पांड्या की हूटिंग करने से फैंस को रोका, लेकिन क्या सच में ऐसा हुआ अब ये जान लीजिए।
दरअसल, वायरल वीडियो में रोहित शर्मा बाउंड्री के करीब फील्डिंग कर रहे थे। इसी बीच वो फैंस को हाथ दिखाकर शांत होने के लिए कहते हैं। इस वीडियो को साझा करके सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा यहां हार्दिक पांड्या के खिलाफ हूटिंग करने वालों को ऐसा ना करने को कह रहे हैं, लेकिन ये पूरा सच नहीं है।
Rohit Sharma was fielding on the boundary and loud chants of Rohit-Rohit were going on in the background.
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) April 1, 2024
But Rohit requested them to remain calm and not shout Rohit-Rohit loudly as Mumbai Indians are already in trouble.
The selfless leader. pic.twitter.com/OM1iywKCcJ