बिग बैश लीग (BBL 2025-26) में मेलबर्न रेनेगेड्स और ब्रिसबेन हीट के मुकाबले के दौरान जेक फ्रेजर मैकगर्क एक मजेदार घटना का हिस्सा बने, जब चौके के बाद गेंद अचानक गायब हो गई और मैदान पर खोजबीन शुरू हो गई। हालांकि मुकाबला उनकी टीम के पक्ष में ही रहा। टिम सेफर्ट के ताबड़तोड़ शतक की बदौलत मेलबर्न रेनेगेड्स ने 14 रन से जीत हासिल की।
बिग बैश लीग 2025-26 के दूसरे मुकाबले में सोमवार (15 दिसंबर) को मेलबर्न रेनेगेड्स और ब्रिसबेन हीट के बीच खेले गए मैच में एक दिलचस्प और हास्यपूर्ण घटना देखने को मिली। यह वाकया ब्रिसबेन हीट की पारी के 15वें ओवर में सामने आया, जब ह्यू वेईबेगन ने मैथ्यू स्पूर्स की गेंद पर चौका जड़ा।
चौका लगने के बाद गेंद बाउंड्री के पार तो गई, लेकिन अचानक नजरों से ओझल हो गई। इसके बाद मैदान के बाहर गेंद की तलाश शुरू हो गई। मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के युवा स्टार बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क बाउंड्री के बाहर लेटकर गेंद ढूंढते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।