Cricket Image for जब ऋषभ पंत ने जेम्स एंडरसन को जड़ा था रिवर्स स्वीप शॉट, तो ये था वॉशिंगटन सुंदर का (Image Source: Twitter)
भारतीय गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर ने कहा है कि मार्च में अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान जब ऋषभ पंत ने मेहमान टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के खिलाफ रिवर्स स्वीप शॉट लगाया था, तो उन्हें पता नहीं था कि वह इस पर कैसा रिएक्शन दें।
सुंदर ने क्रिकइंफो से कहा, " मैं सचमुच नहीं जानता था कि उनके इस शॉट पर कैसे रिएक्शन दूं। किसी भी चीज से अधिक, वह 90 के आसपास बल्लेबाजी कर रहे थे.. मुझे लगता है कि 93 पर थे और वह अभी भी स्लिप और गली के उपर से स्कूप करने में कामयाब रहे।"
पंत और सुंदर ने उस मैच में सातवें विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी की थी,? जिसमें पंत ने 118 गेंदों पर 101 रन की शतकीय पारी खेली थी।