Advertisement
Advertisement
Advertisement

कठिन हालात ने हमें कठोर बना दिया और यही हमारी सफलता की कुंजी है : परवेज रसूल

चालीस बार के रणजी चैम्पियन मुम्बई पर जीत दर्ज करने से खुश जम्मू कश्मीर के क्रिकेट कप्तान परवेज रसूल का मानना है कि

Advertisement
Parvez Rasool
Parvez Rasool ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 04:56 AM

नई दिल्ली, 11 दिसंबर (हि.स.) । चालीस बार के रणजी चैम्पियन मुम्बई पर जीत दर्ज करने से खुश जम्मू कश्मीर के क्रिकेट कप्तान परवेज रसूल का मानना है कि प्रतिकूल हालात ने उनकी टीम को मानसिक रूप से मजबूत बनाया जिससे वे मुंबई जैसी चैम्पियन टीम को हरा सके। रसूल ने कहा ,‘‘ बाढ से हमारी जिंदगी पर असर पड़ा। हमारे पास अभ्यास के लिये सुविधायें नहीं थी और हालात एकदम प्रतिकूल थे। हमारी टीम अकेली ऐसी है जिसे आठों मैच बाहर खेलने हैं। चार घरेलू मैच भी हम बाहर खेल रहे हैं। कठिन हालात ने हमें कठोर बना दिया और यही हमारी सफलता की कुंजी है।’’

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 04:56 AM

उन्होंने कहा ,‘‘हमने तबाही देखी है और यह तो एक क्रिकेट मैच ही है। यदि हम उन कठिन हालात से निकल सकते हैं तो मुंबई को मुंबई में वानखड़े स्टेडियम पर क्यो नहीं हरा सकते ।’’ रसूल क्रिकेट टीम के रूप में जम्मू कश्मीर के उभरने में महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी के योगदान का जिक्र करना नहीं भूलते।

Trending

उन्होंने कहा ,‘‘ बेदी सर ने हमें बताया कि क्रिकेट के मैदान पर कोई कमजोर या मजबूत नहीं होता। बेदी सर के आने के बाद जम्मू कश्मीर ने क्रिकेट में तरक्की शुरू की। पिछले सत्र में हम क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे जिससे साबित होता है कि यह जीत तुक्का नहीं है।’’ रसूल ने कहा ,‘‘ बेदी सर कहते हैं कि तुम्हारे पास बल्ला है, उनके पास गेंद है। अगर जान लगाके खेलोगे तो कोई भी टीम बड़ी नहीं चाहे वो मुंबई हो या दिल्ली।’’

राष्ट्रीय चयनकर्ता संदीप पाटिल ने भी टीम को फोन पर बधाई दी। रसूल ने कहा ,‘‘ संदीप सर ने फोन करके पूरी टीम को जीत की बधाई दी। वह मुंबई के महान खिलाड़ी रहे हैं और हमारे लिये यह फख्र का लम्हा था । कइयों को पता भी नहीं है कि सत्र से पहले हमारी टीम ने विदर्भ क्रिकेट संघ मैदान पर अभ्यास किया लेकिन सत्र से पहले साथ रहने से टीम का आपसी तालमेल बढा।’’

रसूल अपने साथी खिलाड़ियों के लिये रोल मॉडल हैं और वर्ल्ड कप 2015 के लिये 30 संभावितों में चुने जाने से जम्मू कश्मीर के कप्तान का मनोबल बढा है । उन्होंने कहा ,‘‘ मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच से पहले मुझे विश्व कप संभावितों में मेरे चयन की खबर मिली। इससे और भी प्रेरणा मिली। मेरी टीम मुझे मिसाल मानती है और मुझे फख्र है कि मुंबई के खिलाफ उन सभी ने रणनीति पर अमल किया।’’

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement