Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2020: बल्लेबाजी क्रम में नीचे आने पर बोले इयोन मोर्गन, कहा-हमारी टीम में बहुत...

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16 वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को रोमांचक मुकाबले में 18 रनों से शिकस्त दी है। कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम आंद्रे रसेल और इयोन मोर्गन जैसे दमदार बल्लेबाजों...

Advertisement
Eoin Morgan KKR
Eoin Morgan KKR (Image Credit: BCCI)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Oct 04, 2020 • 02:41 PM

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16 वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को रोमांचक मुकाबले में 18 रनों से शिकस्त दी है। कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम आंद्रे रसेल और इयोन मोर्गन जैसे दमदार बल्लेबाजों के होते हुए भी इस रन चेज में सफल नहीं हो पाई। वहीं मैच के दौरान इयोन मोर्गन छठें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे जिसके चलते केकेआर की टीम मैनेजमेंट पर कई सवाल उठ रहे हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
October 04, 2020 • 02:41 PM

इयोन मोर्गन ने अपने बल्लेबाजी क्रम में नीचे आने को लेकर बयान दिया है। मोर्गन ने कहा, ''जब आप हमारी बैटिंग लाइन-अप को देखते हैं, तब हमारे पास कई मैच विजेता हैं। इसलिए बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आना बेहद मुश्किल है, खासकर तब जब आपके पास आंद्रे रसेल जैसा एक विश्व स्तरीय ऑलराउंडर है। वह एक अविश्वसनीय स्ट्राइकर हैं। जब वह बल्लेबाजी क्रम में उपर आते हैं तो जाहिर सी बात है कि बाकी सभी बल्लेबाजों के क्रम में बदलाव होगा ही।'

Trending

इयोन मोर्गन ने सुनील नारायण के बारे में बोलते हुए कहा, 'नारायण टॉप आर्डर में मैच विनर हैं। सुनील एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच जीताने वाली पारी खेलते हैं। खेल में उनका प्रभाव बहुत अधिक है। वह हमेशा से सकारात्मक विकल्प रहे हैं जो हमारी टीम के बल्लेबाजी क्रम को परिभाषित करते हैं।'

बता दें कि दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए थे। दिल्ली की तरफ से कप्तान श्रेयस अय्यर ने 38 गेंदों में 88 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 7 छक्के और 6 चौके लगाए थे। कोलकाता की तरफ से नीतीश राणा ने

35 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली वहीं इयोन मोर्गन ने 18 गेदों में 5 छक्के और 1 चौके की मदद से 44 रन बनाए। कोलकाता की टीम 20 ओवर खेलने के बाद आठ विकेट खोकर 210 रन ही बना सकी।

Advertisement

Advertisement