लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा स्पिनर दिग्वेश सिंह राठी अपनी टीम के लिए मौजूदा सीजन में ट्रम्पकार्ड साबित हो रहे हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी वो अपनी शानदार गेंदबाजी के चलते प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे लेकिन वो अपनी गेंदबाजी से ज्यादा अपने सेलिब्रेशन के चलते सुर्खियां बटोर रहे हैं और उनके आक्रामक सेलिब्रेशन के लिए ही लगातार उन पर दो मैचों में जुर्माना लगाया जा चुका है।
जी हां, पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में अपनी हरकत के लिए जुर्माना लगाए जाने के बाद, लखनऊ के स्पिनर को एक बार फिर आचार संहिता के उल्लंघन के लिए दंडित किया गया है। राठी पर उनके दूसरे लेवल 1 अपराध के लिए मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया है। इससे पहले, उन्हें इसी अपराध के लिए मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया गया था।
मुंबई के खिलाफ़ मैच में, दिग्वेश ने एक बार फिर नमन धीर को आउट करने के बाद नोटबुक सेलिब्रेशन किया। उन्होंने अपने चार ओवरों में 1/21 के शानदार आंकड़े के साथ मैच का अंत किया लेकिन लगातार दो मैचों में बीसीसीआई द्वारा उन पर जुर्माना लगाया गया और इस बार तो उन्हें दो डिमेरिट पॉइंट भी दिए गए और अब ्अगर वो नहीं सुधरे तो आने वाले मैचों में उनको बैन भी किया जा सकता है।