Dilip Vengsarkar questions Ravichandran Ashwin's exclusion (Image Source: Google)
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की हालत खराब है और टीम को अपने दोनों ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। आने वाले मैचों में भारत अगर एक भी हारता है तो इस बड़े टूर्नामेंट को अलविदा कहना होगा।
कई क्रिकेट दिग्गजों की ओर से लगातार ऐसे बयान आ रहे हैं कि भारतीय टीम में आर अश्विन को क्यों नहीं चलाया जा रहा है और कब तब उन्हें ऐसे ही स्टैंड में बैठाया जाएगा। भारतीय टीम को दोनों ही मैचों में विकेट चटकाने में परेशानी हुई है और रवींद्र जडेजा से लेकर वरुण चक्रवर्ती दोनों ना सिर्फ विकेट चटकाने में फेल हो रहे हैं बल्कि महंगे भी साबित हो रहे हैं।
इसी क्रम में भारत के पूर्व खिलाड़ी दिलीप वेंगसरकर ने लगातार 2 मैचों में अश्विन को ना शामिल करने पर सवाल उठाए हैं।