अपने म्युजिक कॉन्सर्ट से दुनियाभर में पहचान बना चुके भारतीय सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ हर किसी को अपनी सिंगिंग से दीवाना बना चुके हैं और यही कारण है कि करीना कपूर खान से लेकर विक्की कौशल तक बड़े-बड़े बॉलीवुड सितारे उनके कॉन्सर्ट में जाने के इंतज़ार करते रहते हैं और शनिवार 13 अप्रैल को भी कुछ ऐसा ही हुआ जब मुंबई में दिलजीत का म्युजिक कॉन्सर्ट हुआ और इसे देखने के लिए लगभग पूरा बॉलीवुड पहुंच गया।
आईपीएल 2024 में 29वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होना है लेकिन इस मैच से पहले मुंबई इंडियंस के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और उनकी पत्नी संजना गणेशन भी मुंबई में दिलजीत दोसांझ के म्युजिक कॉन्सर्ट को देखने के लिए पहुंचे। इस दौरान महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी कॉन्सर्ट में दिखीं।
इस समय सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें देखा जा सकता है कि दिलजीत दोसांझ के इस कॉन्सर्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन, वरुण धवन, तमन्ना भाटिया और आयुष्मान खुराना, अवनीत कौर, मुनव्वर फारूक, करण कुंद्रा समेत बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हुए। इस इवेंट से एक्टर मनीष पॉल ने कई वीडियो भी शेयर किए हैं जिनमें वो खुद नाचते हुए नजर आ रहे हैं।
#JaspritBumrah with his wife #SanjanaGanesan at the #DiljitDosanjh concert where #MunawarFaruqui will also perform. pic.twitter.com/F81xQ3tu35
— GlamWorldTalks (@GlamWorldTalks) April 13, 2024