Advertisement

WATCH: दिलजीत दोसांझ के मुंबई कॉंसर्ट में लगा सितारों का मेला, बुमराह-संजना के अलावा सारा तेंदुलकर भी पहुंची

शनिवार 13 अप्रैल को मुंबई में दिलजीत दोसांझ का एक कॉंसर्ट हुआ जिसे देखने के लिए बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के कई सितारे पहुंचे। इनमें जसप्रीत बुमराह और सारा तेंदुलकर भी पहुंचे।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav April 14, 2024 • 11:17 AM
WATCH: दिलजीत दोसांझ के मुंबई कॉंसर्ट में लगा सितारों का मेला, बुमराह-संजना के अलावा  सारा तेंदुलकर
WATCH: दिलजीत दोसांझ के मुंबई कॉंसर्ट में लगा सितारों का मेला, बुमराह-संजना के अलावा सारा तेंदुलकर (Image Source: Google)
Advertisement

अपने म्युजिक कॉन्सर्ट से दुनियाभर में पहचान बना चुके भारतीय सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ हर किसी को अपनी सिंगिंग से दीवाना बना चुके हैं और यही कारण है कि करीना कपूर खान से लेकर विक्की कौशल तक बड़े-बड़े बॉलीवुड सितारे उनके कॉन्सर्ट में जाने के इंतज़ार करते रहते हैं और शनिवार 13 अप्रैल को भी कुछ ऐसा ही हुआ जब मुंबई में दिलजीत का म्युजिक कॉन्सर्ट हुआ और इसे देखने के लिए लगभग पूरा बॉलीवुड पहुंच गया।

आईपीएल 2024 में 29वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होना है लेकिन इस मैच से पहले मुंबई इंडियंस के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और उनकी पत्नी संजना गणेशन भी मुंबई में दिलजीत दोसांझ के म्युजिक कॉन्सर्ट को देखने के लिए पहुंचे। इस दौरान महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी कॉन्सर्ट में दिखीं।

Trending


इस समय सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें देखा जा सकता है कि दिलजीत दोसांझ के इस कॉन्सर्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन, वरुण धवन, तमन्ना भाटिया और आयुष्मान खुराना, अवनीत कौर, मुनव्वर फारूक, करण कुंद्रा समेत बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हुए। इस इवेंट से एक्टर मनीष पॉल ने कई वीडियो भी शेयर किए हैं जिनमें वो खुद नाचते हुए नजर आ रहे हैं।

Also Read: Live Score

हाल ही में दिलजीत की मोस्ट अवेटेड फिल्म अमर सिंह चमकीला नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई है और इस फिल्म के रिलीज़ होने के 24 घंटे बाद ही दिलजीत ने अपने कॉन्सर्ट से बॉलीवुड का दिल जीत लिया। दिलजीत की इस फिल्म को काफी पॉजीटिव रिस्पॉन्स भी मिल रहा है और उनके साथ-साथ परिणीति चोपड़ा की एक्टिंग की भी तारीफ की जा रही है लेकिन दिलजीत के फैंस को एक मलाल ये रह गया कि इस फिल्म को थिएटर्स में क्यों नहीं रिलीज किया गया।


Cricket Scorecard

Advertisement