गंभीर रूप से घायल हुए दिमुथ करुणारत्ने को लेकर आई ये नई UPDATE, जानिए कैसी है उनकी चोट
2 फरवरी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन श्रीलंकाई बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने हादसे का शिकार हो गए थे। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस की एक बाउंसर दिमुथ करुणारत्ने के गर्दन पर जा लगी...
2 फरवरी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन श्रीलंकाई बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने हादसे का शिकार हो गए थे।
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस की एक बाउंसर दिमुथ करुणारत्ने के गर्दन पर जा लगी जिसके बाद वहीं पिच पर गिर गए। जैसे ही वो पिच पर गिरे टीम के फिजियो ने जल्दी से चेकअप करने के बाद उन्हें बेहतर मेडिकल सुविधा के लिए अस्पताल ले जाया गया था।
Trending
आपको बता दें कि अब ताजा अपडेट्स है कि कैनबरा अस्पताल से दिमुथ करुणारत्ने को छुट्टी दे दी गई है। इसके साथ - साथ दिमुथ करुणारत्ने टेस्ट मैच खेल पाएंगे या नहीं इसके बारे में अपडेट्स अगले दिन सुबह में दी जाएगी।
Update from SLC: "Dimuth has been discharged from Canberra hospital following assessment and all cleared. A further update will be provided on his playing status tomorrow prior to play"https://t.co/CJmg21aylb #AUSvSL pic.twitter.com/YDHc2W9FZ4
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 2, 2019