Sri Lanka Cricket Team (Google Search)
कोलंबो, 19 फरवरी | दिमुथ करुणारत्ने शनिवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में श्रीलंका टीम के कप्तान होंगे। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने बुधवार को इसकी घोषणा करते हुए बताया कि वनडे सीरीज के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में चोटिल दानुष्का गुणातिल्का को शामिल नहीं किया गया है जबकि थिसारा परेरा को शामिल किया गया है।
वेस्टइंडीज को श्रीलंका दौरे पर 22 फरवरी को कोलंबो में पहला, 26 फरवरी को हंबनटोटा में दूसरा और एक मार्च को पल्लेकेल में तीसरा वनडे मैच खेलना है।
इसके बाद दोनों टीमें चार और छह मार्च को दो मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी।