श्रीलंका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने(Dimuth Karunaratne Retirement) ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 फरवरी से गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच के बाद वह इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। बता दें कि यह करुणारत्ने के करियर का 100वां टेस्ट मैच भी होगा।
करुणारत्ने ने डेली एफटी से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि वह अगले महीने क्रिकेट वह क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेकर और अपने परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया जाने का प्लान बना रहे है। चले जाने की योजना बना रहे हैं। करुणारत्ने के शानदार करियर का अंतिम मैच 14-16 फरवरी को एनसीसी ग्राउंड पर एसएलसी मेजर क्लब 3-डे टूर्नामेंट में एनसीसी के खिलाफ एसएससी के लिए होगा।
करुणारत्ने ने कहा "एक टेस्ट खिलाड़ी के लिए एक साल में 4 टेस्ट खेलने के लिए खुद को प्रेरित रखना और अपना फॉर्म बरकरार रखना मुश्किल होता है। WTC (वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप) शुरू होने के बाद पिछले 2-3 सालों में, हम बहुत कम द्विपक्षीय सीरीज़ खेल रहे हैं। मेरा मौजूदा फॉर्म एक और कारण है; मेरे 100 टेस्ट पूरे करना, WTC चक्र (2023-25) का अंत, मुझे लगा कि संन्यास लेने का सही समय है।"