'मुझे कई बार ड्रॉप किया गया 3 साल से सब बाहर से देख रहा हूं'
दूसरे T20 मैच में कैमियो के बाद दिनेश कार्तिक ने शुक्रवार को राजकोट के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 27 गेंदो पर 55 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी।
आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन के बाद दिनेश कार्तिक उर्फ DK ने टीम इंडिया में वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया की जर्सी दोबारा पहनने के लिए आभार व्यक्त किया है। 37 वर्षीय डीके ने टी20 सेट-अप में ना केवल वापसी की बल्की अपने बल्ले का लोहा भी मनवाया। कार्तिक ने शुक्रवार को राजकोट के मैदान पर चौथे T20I मैच में 27 गेंदो पर 55 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच रहे।
इस पारी के बाद बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में दिनेश कार्तिक ने अपने अनुभव के बारे में खुलासा किया है, 'मुझे बहुत खुशी है, बहुत गर्व है। एक अविश्वसनीय माहौल और टीम का हिस्सा बनने के लिए मैं आभारी हूं। करीब तीन साल से मैं टीम को बाहर से देख रहा था।'
Trending
दिनेश कार्तिक ने आगे कहा, 'मैं देख रहा था कि इस टीम का हिस्सा बनने के लिए कितना खास अहसास होता है। मैं अब यहां हर पल का आनंद ले रहा हूं और बहुत आभारी हूं। मुझे लगता है, मुझे कई बार ड्रॉप किया गया और मैं हमेशा से भारतीय टीम में वापसी करना चाहता था।'
डीके ने कहा, 'मुझे लगता है कि ये मेरी सबसे बड़ी ड्राइव रही है,चाहे मैंने घरेलू क्रिकेट खेला हो या चाहे मैंने आईपीएल खेला हो। मैंने हमेशा अपने खेल को बेहतर करने के तरीके खोजे हैं। मेरे आस-पास ऐसे लोग थे जिन्होंने मेरी जर्नी में वास्तव में मेरी मदद की है। वे कुछ बेहद खास लोग हैं। वे भी जर्नी का हिस्सा रहे हैं, उतार-चढ़ाव का हिस्सा रहे हैं। मैं हमेशा से टीम इंडिया में वापसी करना चाहता हूं।'
#TeamIndia comeback
— BCCI (@BCCI) June 16, 2022
Motivation level
His journey from India's 1st T20I to now
You wouldn't want to miss this special interview with @DineshKarthik. #INDvSA | @Paytm
Full interview https://t.co/ktexXftzL0 pic.twitter.com/F5YSS6D4Qi
बता दें कि आईपीएल में इस सीजन में आरसीबी में शामिल होने के बाद दिनेश कार्तिक ने 183.33 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए। दिनेश कार्तिक ने 2006 में भारत के पहले मैच में अपना टी20 डेब्यू किया था। उन्होंने 21 साल की उम्र में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 31 (28) रन बनाए और मैन ऑफ द मैच बने थे।
यह भी पढ़ें: VIDEO: इंटरव्यू देते-देते अचानक डरे दिनेश कार्तिक, चेहरे पर बज गए 12