आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन के बाद दिनेश कार्तिक उर्फ DK ने टीम इंडिया में वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया की जर्सी दोबारा पहनने के लिए आभार व्यक्त किया है। 37 वर्षीय डीके ने टी20 सेट-अप में ना केवल वापसी की बल्की अपने बल्ले का लोहा भी मनवाया। कार्तिक ने शुक्रवार को राजकोट के मैदान पर चौथे T20I मैच में 27 गेंदो पर 55 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच रहे।
इस पारी के बाद बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में दिनेश कार्तिक ने अपने अनुभव के बारे में खुलासा किया है, 'मुझे बहुत खुशी है, बहुत गर्व है। एक अविश्वसनीय माहौल और टीम का हिस्सा बनने के लिए मैं आभारी हूं। करीब तीन साल से मैं टीम को बाहर से देख रहा था।'
दिनेश कार्तिक ने आगे कहा, 'मैं देख रहा था कि इस टीम का हिस्सा बनने के लिए कितना खास अहसास होता है। मैं अब यहां हर पल का आनंद ले रहा हूं और बहुत आभारी हूं। मुझे लगता है, मुझे कई बार ड्रॉप किया गया और मैं हमेशा से भारतीय टीम में वापसी करना चाहता था।'