Cricket Image for India Vs South Africa Dinesh Karthik Aka Dk Pauses In Interview (Dinesh Karthik)
दिनेश कार्तिक उर्फ DK बल्ले से कहर बरपा रहे हैं। आईपीएल 2022 की फॉर्म को जारी रखते हुए DK ने शुक्रवार को राजकोट में सीरीज के चौथे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार पारी खेली। दिनेश कार्तिक ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक बनाया और टीम इंडिया के जीत की बुनियाद रखी।
इनिंग्स ब्रेक के दौरान कार्तिक सवालों के जवाब दे रहे थे कि तभी अचानक से वो झेंप गए और एक पल के लिए रुककर आकाश की ओर देखने लगे। ऐसा करने से पहले कार्तिक के चेहरे पर एक अचंभित कर देने वाला लुक भी था। यह एक तरह का रिफलेक्शन था। कुछ पल बाद उन्होंने इंटरव्यू फिर से शुरू किया और कहा, 'क्षमा करें, मुझे लगा कि गेंद इस ओर आ रही थी।'
यह भी पढ़ें: कद में छोटे 5 क्रिकेटर्स, जिन्होंने दुनिया को बताया लम्बाई नहीं काबिलियत मायने रखती है