'जब DK खेलता है तो लगता है पंत बेहतर है, जब पंत खेलता है तो लगता है DK बेहतर है', फैंस हुए कंफ्यूज
भारत को 10 तारीख को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है। इस अहम मुकाबले में ऋषभ पंत या फिर दिनेश कार्तिक किस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी इसको लेकर सवाल है।
Rishabh Pant and Dinesh Karthik: जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया ने सुपर-12 के अपने अंतिम मुकाबले में दिनेश कार्तिक उर्फ DK को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप करके ऋषभ पंत को मौका दिया था। हालांकि, ऋषभ पंत इस मौके को भुनाने में एक बार फिर नाकामयाब रहे और जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम के खिलाफ 5 गेंदों पर 3 रन बनाकर आउट हो गए। ऋषभ पंत के फ्लॉप शो के बाद एक बार फिर से फैंस को डीके की याद आने लगी है।
दरअसल, टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में अब तक खेले गए मुकाबलों में दिनेश कार्तिक का बल्ला भी खामोश रहा है। बतौर फिनिशर टीम इंडिया में जगह बनाने वाले दिनेश कार्तिक ने अब तक वर्ल्ड कप में कुल 4 मुकाबले खेले जिसमें उनके बल्ले से महज 14 रन निकले हैं। बांग्लादेश के खिलाफ डीके के बल्ले से निकले 7 रन उनका बेस्ट स्कोर है।
Trending
ऋषभ पंत को सेमीफाइनल से ठीक पहले प्लेइंग इलेवन में शामिल करके रोहित शर्मा बड़ा दांव खेलना चाह रहे थे। लेकिन, टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ऋषभ पंत का खराब प्रदर्शन अभी भी चिंता का ही विषय बना हुआ है। डीके और ऋषभ पंत किसको प्लेइंग इलेवन में मौका दें इसको लेकर अब भारतीय फैंस भी कंफ्यूज नजर आ रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, 'जब DK खेलता है तो लगता है पंत बेहतर है, जब पंत खेलता है तो लगता है DK बेहतर है।' वहीं टुकटुक अकेदमी नाम के एक यूजर ने ऋषभ पंत को लेकर एक मजेदार फनी मीम शेयर किया है। अन्य यूजर भी पंत और डीके को लेकर फनी मीम शेयर कर रहे हैं।
Rishabh Pant arrived with the bang...Continued his prime form in T20 format, Potential middle order in making....Keep it up long way to go#INDvZIM pic.twitter.com/VHli5q8qi8
— TukTuk Academy (@TukTuk_Academy) November 6, 2022
I pray for you to be in the 11 in the next game, and you have your greatest 2 games in the knockouts. You deserve all the glory after what all you have been through and how you overcame everything.
— Apoorv Singh (@AddyappApoorv) November 6, 2022
Please do it for us in the knockouts if you're there in the 11.
यह भी पढ़ें: दर्शकों को तरसा ऑस्ट्रेलिया, 82507 लोग आ गए IND Vs ZIM का मैच देखने, हैरान कर देंगे आंकड़े
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 10 नवंबर को दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है। वहीं पहला सेमीफाइनल मुकाबला 9 तारीख को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है। टी-20 वर्ल्ड का फाइनल 13 नवम्बर को होगा।