Advertisement
Advertisement
Advertisement

अब 'गब्बर' का क्या होगा ? किशन के 210 रनों के बाद कार्तिक का बड़ा बयान

बांग्लादेश के खिलाफ ईशान किशन की डबल सेंचुरी के बाद शिखर धवन की टीम में जगह को लेकर सवाल उठने लाज़मी हैं। इसी बीच दिनेश कार्तिक ने भी एक बड़ा बयान दिया है।

Advertisement
Cricket Image for अब 'गब्बर' का क्या होगा ? किशन के 210 रनों के बाद कार्तिक का बड़ा बयान
Cricket Image for अब 'गब्बर' का क्या होगा ? किशन के 210 रनों के बाद कार्तिक का बड़ा बयान (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Dec 11, 2022 • 04:53 PM

अब से लगभग नौ महीने बाद भारत में वनडे विश्व कप होने वाला है और बांग्लादेश के खिलाफ डबल सेंचुरी लगाकर ईशान किशन ने दिखा दिया है कि वो वनडे क्रिकेट में भी ओपनिंग करने के लिए तैयार हैं। किशन ने तीसरे और आखिरी वनडे में 131 गेंदों पर 210 रनों की तूफानी पारी खेली और भारत को 400 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। किशन के उदय के बाद अब शिखर धवन का क्या होगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन इसी बीच दिनेश कार्तिक ने एक बड़ा बयान आया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
December 11, 2022 • 04:53 PM

ईशान के शामिल होने से भारत की वनडे टीम में दो ओपनिंग स्लॉट के लिए चार खिलाड़ी होड़ में हैं। शिखर धवन, शुभमन गिल और ईशान को छोड़कर रोहित शर्मा निश्चित रूप से ओपनिंग करेंगे। बांग्लादेश सीरीज में बल्ले से खराब प्रदर्शन करने वाले शिखर धवन इस होड़ में थोड़ा पिछड़ गए हैं और अब तो कार्तिक को ऐसा लगता है कि शायद धवन को घर में होने वाली श्रीलंका सीरीज के लिए भी वनडे टीम में ना चुना जाए।

Trending

क्रिकबज से बातचीत के दौरान कार्तिक ने कहा, “श्रीलंका सीरीज के लिए, धवन कहां खड़े हैं? ये देखना दिलचस्प होगा कि वो ईशान किशन को कैसे छोड़ेंगे। शुभमन गिल बहुत अच्छा कर रहे हैं। अगर रोहित शर्मा उपलब्ध हैं, तो किसी को तो बाहर बैठना पड़ेगा। ये धवन हो सकते हैं। ये एक शानदार करियर का दुखद अंत हो सकता है। लेकिन नए चयनकर्ताओं के लिए कुछ सवालों के जवाब देने हैं।" 

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

कार्तिक ने आगे कहा कि अगर गिल को वनडे टीम में बरकरार रखा गया होता, तो वो निश्चित रूप से रोहित के अंगूठे की चोट के बाद ओपनिंग करते, लेकिन ईशान को जो मौका मिला उन्होंने उसे दोनों हाथों से पकड़ लिया। कार्तिक आगे कहते हैं, “दिलचस्प बात ये है कि अगर शुभमन गिल टीम का हिस्सा होते, तो शायद वो ओपनिंग करते क्योंकि वो कुछ समय से ऐसा कर रहे हैं। ईशान किशन को मौका दिया गया तो उन्होंने इसे दोनों हाथों से पकड़ लिया। किसी का पहले मैच में आना और इस सच्चाई के साथ बोलना कि मैं 300 भी बना सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ये उनकी भूख को भी दर्शाता है।"

Advertisement

Advertisement