Dinesh Karthik retirement: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की अनऑफिशियल घोषणा कर दी है। तमिलनाडु में जन्मे इस क्रिकेटर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसे देखने के बाद फैंस ने इस बात को मान लिया है कि हो ना हो डीके अब दोबारा कभी टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल मैचों में नजर नहीं आएंगे।
दिनेश कार्तिक ने फिर से अपने सपने को सच करने में अपने साथियों, कोचों, दोस्तों और फैंस को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया है। डीके ने वीडियो पोस्ट करते हुए उसके कैप्शन में लिखा, 'भारत के लिए टी20 विश्व कप खेलने के लक्ष्य के लिए कड़ी मेहनत की और ऐसा करना गर्व की अनुभूति थी। हम अंतिम मकसद से चूक गए, लेकिन इसने मेरे जीवन को कई यादों से भर दिया। संजोने के लिए कई यादें मिलीं।'
दिनेश कार्तिक द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो पर हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, अर्शदीप सिंह ने दिल की इमोजी पोस्ट की है। वहीं फैंस लिख रहे हैं कि क्या डीके भाई अब आप रिटायर हो चुके हैं। बता दें कि डीके 37 साल के हैं और उम्र के इस पड़ाव पर अब उनका टीम इंडिया में दोबारा वापस आ पाना तकरीबन नामुमकिन है।