भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 में मजबूत वापसी करते हुए विश्व चैंपियन कंगारू टीम को छह विकेट से हरा दिया। बारिश के चलते इस मैच को 8-8 ओवर का कर दिया गया था।रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। इसके बाद कंगारू टीम ने निर्धारित 8 ओवरों में 90 रन बनाए और भारत के सामने जीत के लिए 91 रनों का लक्ष्य रखा जिसे भारत ने चार गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया।
भारत के लिए रोहित शर्मा 20 गेंदों में 46 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने डेनियल सैम्स के अंतिम ओवर की पहली दो गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर भारत को जीत दिला दी। भारत को आखिरी ओवर में 9 रन चाहिए थे तब दिनेश कार्तिक ने सैम्स की पहली गेंद पर फाइन लेग की तरफ छक्का लगा दिया। इसके बाद दूसरी गेंद पर, कार्तिक ने धीमी शॉर्ट-पिच गेंद का इंतजार किया और डीप मिडविकेट बाउंड्री की तरफ चौका लगाकर जीत पक्की कर दी।
भारत को जीत दिलाने के बाद डीके हीरो बन चुके थे लेकिन मज़ा तब आया जब पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने उनका इंटरव्यू किया और जोशीले अंदाज़ में उनका धन्यवाद किया। शास्त्री ने डीके से सवाल पूछते हुए कहा, "आसान मैच, डीके। 2 बॉल्स, पीस ऑफ केक। 6, 4, बहुत-बहुत धन्यवाद।"