Advertisement
Advertisement
Advertisement

DK ने दी केएल राहुल को चेतावनी, कहा- '40 टेस्ट में 30 की औसत नहीं स्वीकार होगी'

केएल राहुल का लगातार फ्लॉप शो उनके लिए मुसीबत बनता जा रहा है। अब दिनेश कार्तिक ने भी उनके लिए चेतावनी जारी कर दी है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav December 26, 2022 • 11:49 AM
Cricket Image for DK ने दी केएल राहुल को चेतावनी, कहा- '40 टेस्ट में 30 की औसत नहीं स्वीकार होगी'
Cricket Image for DK ने दी केएल राहुल को चेतावनी, कहा- '40 टेस्ट में 30 की औसत नहीं स्वीकार होगी' (Image Source: Google)
Advertisement

बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज बेशक भारत ने जीत ली हो लेकिन इस सीरीज में स्टैंड इन कप्तान रहे केएल राहुल के लिए टेस्ट क्रिकेट में ये साल एक बुरे सपने से कम नहीं रहा। इस साल उन्होंने आठ टेस्ट पारियों में केवल 17.12 की औसत से एक अर्धशतक के साथ केवल 137 रन बनाए। उनमें से 57 रन उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दो टेस्ट मैचों में बनाए थे। फॉर्मैट कोई भी हो लेकिन राहुल अपने खराब फॉर्म के चलते कड़ी आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं।

केएल राहुल के आलोचकों में अब भारत के वरिष्ठ क्रिकेटर दिनेश कार्तिक का नाम भी शामिल हो गया है। कार्तिक ने राहुल के निराशाजनक टेस्ट करियर के नंबरों की ओर इशारा करते हुए कहा है कि उनके नंबर्स बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किए जा सकते हैं इसलिए अगर वो आने वाले कुछ मैचों में परफॉर्म नहीं करते हैं तो उनकी जगह जाना लाज़मी है।

Trending


क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान कार्तिक ने कहा, “मैं केएल राहुल को कुछ टेस्ट मैच दूंगा, लेकिन अगर चीजें केएल राहुल के लिए अच्छी नहीं जाती हैं तो … एक चीज जो उनके खिलाफ जाती है वो ये है कि उन्होंने 40 से अधिक टेस्ट खेले हैं और उनका औसत सिर्फ 30 के मध्य में है। एक सलामी बल्लेबाज के लिए ये स्वीकार्य नहीं है। निश्चित रूप से ये उन भारतीय खिलाड़ियों में सबसे कम है, जिन्होंने 35 टेस्ट मैच खेले हैं।"

आगे बोलते हुए कार्तिक कहते हैं, "ये ऐसी चीज है जिस पर उन्हें निश्चित रूप से काम करने की जरूरत है। ये उनके दिमाग में होगा। अगर वो टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहते हैं, तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ शतक लगाने होंगे। अन्यथा, आप निश्चित रूप से एक बदलाव देख सकते हैं। शुभमन गिल बहुत अच्छा कर रहे हैं।"

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

आपको बता दें कि कड़ी आलोचनाओं के बीच अगर केएल राहुल को चयनकर्ता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में मौका देते हैं तो ये मौका उनके लिए आखिरी मौका होगा क्योंकि बाहर शुभमन गिल जैसा शानदार युवा खिलाड़ी अपनी बारी का इंतज़ार कर रहा है।


Cricket Scorecard

Advertisement