बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज बेशक भारत ने जीत ली हो लेकिन इस सीरीज में स्टैंड इन कप्तान रहे केएल राहुल के लिए टेस्ट क्रिकेट में ये साल एक बुरे सपने से कम नहीं रहा। इस साल उन्होंने आठ टेस्ट पारियों में केवल 17.12 की औसत से एक अर्धशतक के साथ केवल 137 रन बनाए। उनमें से 57 रन उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दो टेस्ट मैचों में बनाए थे। फॉर्मैट कोई भी हो लेकिन राहुल अपने खराब फॉर्म के चलते कड़ी आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं।
केएल राहुल के आलोचकों में अब भारत के वरिष्ठ क्रिकेटर दिनेश कार्तिक का नाम भी शामिल हो गया है। कार्तिक ने राहुल के निराशाजनक टेस्ट करियर के नंबरों की ओर इशारा करते हुए कहा है कि उनके नंबर्स बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किए जा सकते हैं इसलिए अगर वो आने वाले कुछ मैचों में परफॉर्म नहीं करते हैं तो उनकी जगह जाना लाज़मी है।
क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान कार्तिक ने कहा, “मैं केएल राहुल को कुछ टेस्ट मैच दूंगा, लेकिन अगर चीजें केएल राहुल के लिए अच्छी नहीं जाती हैं तो … एक चीज जो उनके खिलाफ जाती है वो ये है कि उन्होंने 40 से अधिक टेस्ट खेले हैं और उनका औसत सिर्फ 30 के मध्य में है। एक सलामी बल्लेबाज के लिए ये स्वीकार्य नहीं है। निश्चित रूप से ये उन भारतीय खिलाड़ियों में सबसे कम है, जिन्होंने 35 टेस्ट मैच खेले हैं।"