Advertisement
Advertisement
Advertisement

WC 2019 में NZ के खिलाफ खेला था अपना आखिरी मैच, अब WTC फाइनल में कीवी टीम के खिलाफ ही कमेंट्री करेंगे कार्तिक

भारत और न्यूज़ीलैंड की टीमों के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साउथेम्प्टन में 18 जून से खेला जाना है। भारत हाल ही में रेड-बॉल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके आ रहा है और विराट की टीम इस विजयी अभियान को...

Advertisement
Cricket Image for WC 2019 में NZ के खिलाफ खेला था अपना आखिरी मैच, अब WTC फाइनल में कीवी टीम के खिलाफ
Cricket Image for WC 2019 में NZ के खिलाफ खेला था अपना आखिरी मैच, अब WTC फाइनल में कीवी टीम के खिलाफ (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
May 24, 2021 • 10:32 PM

भारत और न्यूज़ीलैंड की टीमों के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साउथेम्प्टन में 18 जून से खेला जाना है। भारत हाल ही में रेड-बॉल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके आ रहा है और विराट की टीम इस विजयी अभियान को जारी रखना चाहेगी।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
May 24, 2021 • 10:32 PM

इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले से पहले कई कमेंटेटर्स ने आईसीसी की चिंता बढ़ा दी थी लेकिन सुनील गावस्कर और दिनेश कार्तिक ने इस चिंता का हल निकालने में अहम भूमिका निभाई है। ये दोनों WTC फाइनल में कमेंटेटर के रूप में नजर आ सकते हैं।

Trending

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) WTC फाइनल के लिए कमेंटेटरों के लिए हाथ-पांव मार रही है। कड़े प्रोटोकॉल के चलते कई पूर्व क्रिकेटर्स ने इस महामुकाबले में कमेंट्री करने से इनकार कर दिया है लेकिन सामने आ रही खबरों के मुताबिक कार्तिक और गावस्कर इस मैच में कमेंटेटर्स की भूमिका में नजर आने वाले हैं। 

एक दिलचस्प बात ये भी है कि कार्तिक का भारत के लिए आखिरी मैच भी न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ही था। ये अनुभवी विकेटकीपर वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में भारत के लिए खेलता हुआ नजर आया था लेकिन टीम इंडिया की हार के बाद कार्तिक को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था और अब कार्तिक एक बार फिर कीवी टीम के ही सामने होंगे लेकिन एक कमेंटेटर के रूप में।

Advertisement

Advertisement